आज मैं आप सभी के लिए कुछ बेस्ट लव शायरी का कलेक्शन लेकर आया हूँ। हमें पूरी उम्मीद है कि आपको यह पसंद आएगा। प्यारा प्यारा शायरी को पहुंचाना सबसे अच्छा तरीका है कि आप जिस व्यक्ति से प्यार करते हैं, उसकी भावनाओं को व्यक्त करें। आजकल कपल्स ज्यादातर अपने पार्टनर को इंप्रेस करने के लिए प्यार भरी शायरी शेयर करते हैं। अपने प्रेमी / प्रेमिका के साथ प्यारा शायरी साझा करना निश्चित रूप से उनके दिल को पिघलाने वाला है और वे आपको अधिक पसंद करेंगे। यहाँ इस लेख में, हमने आपके लिए अपने प्रियजनों के सामने अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए पूरे वेब से अद्भुत लव रोमांटिक शायरी एकत्र की है. हमने यह पोस्ट में आपके लिए सबसे अच्छे लव शायरी वाले फोटो भी लाये जो की आप अपने प्रेमिका या Whatsapp Status पर शेयर कर सकते है
New Love Shayari Hindi - Whatsapp Status
1. जिंदगी में कोई प्यार से प्यारा नही मिलता,
जिंदगी में कोई प्यार से प्यारा नही मिलता,
जो है पास आपके उसको सम्भाल कर रखना,
क्योंकि एक बार खोकर प्यार दोबारा नही मिलता।
Love Shayari Images Free
मरे तो लाखों होंगे तुझपर
मैं तो तेरे साथ जीना चाहता हूँ
. किस्मत यह मेरा इम्तेहान ले रही है
तड़पकर यह मुझे दर्द दे रही है
दिल से कभी भी मैंने उसे दूर नहीं किया
फिर क्यों बेवफाई का वह इलज़ाम दे रही है
3.वापस लौट आया है हवाओं का रुख मोड़ने वाला
दिल में फिर उतर रहा है दिल तोड़ने वाला
जो शख्स तेरे तसव्वुर से हे महक जाये
सोचो तुम्हारे दीदार में उसका क्या होगा
मोहब्बत का एहसास तो हम दोनों को हुआ था
फर्क सिर्फ इतना था की उसने किया था और मुझे हुआ था
समझता ही नहीं वो मेरे अलफ़ाज़ की गहराई
मैंने हर लफ्ज़ कह दिया जिसे मोहब्बत कहते है
Best Love Shayari With Images Free Download
समंदर न सही पर एक नदी तो होनी चाहिए
तेरे शहर में ज़िन्दगी कही तो होनी चाहिए
नज़रों से देखो तोह आबाद हम हैं
दिल से देखो तोह बर्बाद हम हैं
जीवन का हर लम्हा दर्द से भर गया
फिर कैसे कह दें आज़ाद हम हैं
मुझे नहीं मालूम वो पहली बार कब अच्छा लगा
मगर उसके बाद कभी बुरा भी नहीं
ज़िन्दगी के सफ़र में आपका सहारा चाहिए
आपके चरणों का बस आसरा चाहिए
हर मुश्किलों का हँसते हुए सामना करेंगे
बस ठाकुर जी आपका एक इशारा चाहिए
आशिक के नाम से सभी जानते हैं
इतना बदनाम हो गए हम मयखाने में
जब भी तेरी याद आती है बेदर्द मुझे
तोह पीते हैं हम दर्द पैमाने में
हम इश्क़ के वो मुकाम पर खड़े है
जहाँ दिल किसी और को चाहे तो गुन्हा लगता है
सच्चे प्यार वालों को हमेशा लोग गलत ही समझते है
जबकि टाइम पास वालो से लोग खुश रहते है आज कल
सिर्फ वक़्त गुजरना हो तो किसी और को अपना बना लेना
हम दोस्ती भी करते है तो प्यार की तरह
जरूरी नहीं इश्क़ में बनहूँ के सहारे ही मिले
किसी को जी भर के महसूस करना भी मोहब्बत है
नशे में भी तेरा नाम लब पर आता है
चलते हुए मेरे पाँव लड़खड़ाते हैं
दर्द सा दिल में उठता है मेरे
हसीं चेहरे पर भी दाग नजर आता है
सच्चा प्यार किसी भूत की तरह होता है
बातें तो सब करते है देखा किसी ने नहीं
तरस गये है हम तेरे मुंह से कुछ सुनने को हम
प्यार की बात न सही कोई शिकायत ही कर दे
तुम नहीं हो पास मगर तन्हाँ रात वही है
वही है चाहत यादों की बरसात वही है
हर खुशी भी दूर है मेरे आशियाने से
खामोश लम्हों में दर्द-ए-हालात वही है
करने लगे जब शिकवा उससे उसकी बेवफाई का
रख कर होंट को होंट से खामोश कर दिया
मुस्कुराने से शुरू और रुलाने पर खत्म,
ये वो जुल्म है जिसे लोग मोहब्बत कहते हैं।
Life में एक बार प्यार तो करना ही चाहिए।
सच्चा हो तो जिन्दगी बन जाती है और,
झूठा हो तो Experience मिल जाता है।
मोहब्बत इतनी शिद्दत से करो कि
वह धोखा देकर भी सोचे कि
वापिस जाऊँ तो किस मुह से जाऊँ?
शराब तो यूँ ही बदनाम है।
हमने तो मोहब्बत के नशे में,
लोगों को मरते हुए देखा है।
Latest New True Love Shayari 2022
हजारों चेहरों में,
एक तुम ही दिल को अच्छे लगे।
वरना ना तो चाहत की कमी थी,
और ना ही चाहने वालो की।
वो कहती रही तुम मेरे हो।
मुझे सुनना था, मैं तुम्हारी हूँ।
किसी ना किसी को
किसी पर ऐतबार हो जाता है।
एक अजनबी सा चेहरा,
बेशुमार यार हो जाता है।
खूबियों से नहीं होती मोहब्बत सदा,
किसी की कमियों से भी कभी प्यार हो जाता है।
नकाब से ढका था उसका पूरा बदन।
मगर आँखें बता रही थी, कि
वो मोहब्बत के शौकीन है।
अब देखो किसकी जान जाती है?
मैंने उसकी और उसने मेरी,
कसम खाई है।
वो नाराज होता तो,
उसे हर कीमत पर मना लेते।
वो रिश्ता ही नहीं रखना चाहता तो,
उसे मनाये कैसे?
सच्चे प्यार की यही पहचान है-
लड़ते हैं, झगड़ते हैं।
फिर भी…
एक-दुसरे के बिना रह नहीं पाते।
ऐसा सहारा बनेंगे तुम्हारा कि
कभी टूट ना पाओगे।
और इतना चाहेंगे तुम्हें कि
कभी रूठ ना पाओगे।
हर पल आपको हंसाना, आपसे बातें करना
थोड़ा लड़ना और हद से ज्यादा प्यार करना।
बस यही तो है, मेरी जिंदगी।
ना तुम हमसे मिलो,
ना हम गुजारिश करेंगे।
खुश रहो, जहाँ रहो…
बस खुदा से यही सिफारिश करेंगे।
चुरा के नजर हमसे
आखिर कहाँ तक जाओगे?
अगर तकदीर में होंगे, तो
एक दिन मिल ही जाओगे।
कुछ तो नशा होगा
तेरे इश्क में…ए दिलबर!
सारी आदतें अपनी छोड़ के,
तलब तेरी जो लगा बैठे हम।
तुम मेरी जिंदगी की वो कमी हो,
जो मेरी जिंदगी में जिंदगी भर रहेगी।
तुम खास थे…
इसलिए लड़े तुमसे।
पराये होते तो,
मुस्कुरा कर जाने देते।
तुमसे लड़ते, झगड़ते हैं,
और नाराजगी भी रखते हैं।
पर तुम्हारे बिना जीने का,
ख्याल नहीं रखते।
कभी नजर ना लगे,
तुम्हारी इस मुस्कान को।
दुनिया की हर खुशी मिले,
मेरी जान को।
मोहब्बत सीखनी है, तो
मौत से सीखो।
जो एक बार गले लगा ले तो,
फिर किसी का होने नहीं देती।
अगर मेरे नाम से कभी,
दिल धड़क उठे तुम्हारा।
तो समझ लेना…
प्यार झूठा नहीं था, हमारा।
नसीब वाले होते हैं वो लोग,
जिनकी फिकर और प्यार करने वाला कोई होता है।
वो नकाब लगा कर खुद को,
इश्क से महफूज समझते रहे।
नादां इतना भी नहीं समझते कि इश्क
चेहरे से नहीं आँखों से शुरू होता है।
वह कहता है, सोच लेना था,
मोहब्बत करने से पहले।
अब उसे कौन बताये?
सोच कर तो साजिश की जाती है।
तुम रख ना सकोगे मेरा तोहफा संभालकर,
वरना मैं अभी दे दूँ, जिस्म से रूह निकालकर।
दिल की आवाज को इजहार कहते हैं।
झुकी निगाह को इकरार कहते हैं।
सिर्फ पाने का नाम इश्क नहीं,
कुछ खोने को भी प्यार कहते हैं।
मोहब्बत हो कर भी हम,
तुमसे छुपते फिरते हैं।
तुम्हें अनदेखा कर फिर,
छुप छुप कर देखा करते हैं।
Latest New Shayari With Imges Free Download
शिकायत तो खुद से है,
तुमसे तो आज भी इश्क है।
हमें क्या मालूम था,
इश्क होता क्या है?
तुम मिले और,
जिन्दगी मोहब्बत बन गयी।
खुद पूछो अपने दिल से कि,
क्या वो मुझको भुलाना चाहता है?
अगर वह हां कह दे तो,
कसम से मोहब्बत छोड़ देंगे।
शायराना सी हो जाती है फिजाएं खुद-ब-खुद,
तेरे करीब होने का जब-जब एहसास होता है।
पता नहीं ये प्यार है या मेरी नादानी,
बस हल पल तुम्हे याद करना,
मुझे अच्छा लगता है।
यूँ शक ना किया करो मेरी मोहब्बत पे,
तुम्हारे बिना भी हम तुम्हारे रहते हैं।
सोचा था आज तेरे सिवा कुछ और सोचूं,
अभी तक इस सोच में हूँ, कि और क्या सोचूं?
माना कि तुम मेरे नहीं,
पर मुलाकात कर लो।
होठों से ना सही,
आँखों से ही बात कर लो।
मुझे पता है मेरी खुद्दारियां तुम्हें खो देगी।
मै भी क्या करू, मुझे मांगने की आदत नहीं।
तुम्हारे एक लम्हे पर भी हक नहीं मेरा,
ना जाने तू किस हक से,
मेरे हर लम्हे में शामिल है।
तुमसे अच्छा तो,
हम चाँद से मोहब्बत कर लेते।
लाख दूर सही
पर नजर तो आता हैं।
नाम तेरा ऐसे लिख चुके हैं,
अपने वजूद पर।
कि तेरा नाम कहीं भी सुन लु तो,
दिल धड़क जाता है।
तुम्हारी दुनिया में हम जैसे हजारों होंगे।
लेकिन मेरी दुनिया में,
तुम्हारे सिवा कोई नहीं है।
कमाल की मोहब्बत थी मुझसे उसको,
अचानक ही शुरू हुई और,
बिना बताये ही खत्म हो गयी।
किसी ने मोहब्बत लिखी,
तो किसी ने करार लिखा।
हमने अपने शेर में,
सिर्फ तेरा इंतजार लिखा।
ना जाने कौन-सा ऐसा छुपा हुआ रिश्ता है तुमसे,
हजारों अपने हैं। पर याद तुम ही आते हो।
दुनिया को नफरत का यकीन नहीं दिलाना पड़ता,
मगर लोग मोहब्बत का सुबूत जरुर मांगते है।
चेहरे का रौनक उड़ जाएगी,
हँसते रहिये।
जब तक इश्क नहीं होता।
मोहब्बत तो रूह में उतरा हुआ,
एक रिश्ता है।
बातें या मुलाकातें कम होने से,
मोहब्बत कम नहीं होती।
हकीकत में अधूरा है लेकिन,
ख्वाबों में मुकम्मल सा लगता है,
इश्क हमारा।
इतनी मोहब्बत ना सिखा ऐ खुदा कि,
तुझसे ज्यादा उस पे ऐतबार हो जाए।
दिल तोड़ के जाए वो मेरा,
और तू मेरा गुनहगार हो जाए।
रात को रो कर सोना, सुबह उठकर
किसी को महसूस ना होने देना।
मोहब्बत ये भी हुनर सीखा देती है।
तजुर्बा कहता है,
मोहब्बत से किनारा कर लूँ।
और दिल कहता है,
ये तजुर्बा दुबारा कर लू।
मत हो दिल तू यूँ परेशान,
वो तुझे छोड़कर कहीं नहीं जाएगी।
वो खफा है, इस वक्त खुद से,
पर तेरे समझाने से जरुर समझ जाएगी।
तेरे ख्याल से खुद को छुपा के देखा है,
दिल-ओ-नजर को रुला-रुला के देखा है,
तू नहीं तो कुछ भी नहीं है तेरी कसम,
मैंने कुछ पल तुझे भुला के देखा है।
कुछ यूँ ही चलेगा, तेरा-मेरा रिश्ता उम्र भर,
मिल गए तो बातें लम्बी, और अगर
ना मिले तो यादें लंबी।
इंतज़ार की आरज़ू अब खो गयी है,
खामोशियो की आदत हो गयी है,
न शिकवा रहा न शिकायत किसी से,
अगर है तो एक मोहब्बत,
जो इन तन्हाइयों से हो गई है। 💘
प्यार वो है जो जज्बात को समझे,
मोहब्बत वो है जो एहसास को समझे,
मिलते हैं जहाँ में बहुत अपना कहने वाले,
पर अपना वो है जो बिन कहे हर बात समझे। 💘
इंतज़ार की आरज़ू अब खो गयी है,
खामोशियो की आदत हो गयी है,
न शिकवा रहा न शिकायत किसी से,
अगर है तो एक मोहब्बत,
जो इन तन्हाइयों से हो गई है। 💘
प्यार वो है जो जज्बात को समझे,
मोहब्बत वो है जो एहसास को समझे,
मिलते हैं जहाँ में बहुत अपना कहने वाले,
पर अपना वो है जो बिन कहे हर बात समझे। 💘
मेरी ज़िन्दगी में दर्द तो बहोत हैं,
मगर कभी किसी को दिखाया नहीं और
बिना दिखाए मेरे दर्द को समझ सके
ऐसा खुदा ने मेरे लिए कोई बनाया नहीं। 💘
पास नही हो फिर भी तुम्हे प्यार करते हैं,
देखकर तस्वीर तुम्हारी तुम्हे याद करते हैं,
दिल में इतनी तड़प है,
के हर वक्त तेरे मिलने की फरियाद करते हैं! 💘
रब करे ज़िंदगी में ऐसा मुकाम आए,
मेरी रूह और जान आपके काम आए,
हर दुआ में बस यही मांगते हैं रब से कि
अगले जन्म में भी.. तेरे नाम के साथ मेरा नाम आये। 💘
रोती हुई आँखो मे इंतेज़ार होता है,
ना चाहते हुए भी प्यार होता है,
क्यू देखते है हम वो सपने,
जिनके टूटने पर भी उनके सच होने का इंतेज़ार होता है! 💘
मुझे पता नहीं है कि मोहब्बत क्या चीज है,
बस इतना पता है कि
हजारों दिल तोड़ने पड़ते हैं एक यार की खातिर। 💘
मोहब्बत सब्र के अलावा कुछ नहीं,
हमने हर इश्क़ को इंतज़ार करते देखा हैं। 💘
अहसास लिखूँ जज़बात लिखूँ या
तेरी शोख अदाओं के अंदाज लिखूँ,
मेरे ज़हन में वो लफ्ज़ कहाँ
कि.. तेरे हुस्न की तमाम बात लिखूँ। 💘
चाँद की रोशनी में भी ना जाने कैसा सुरूर होते है,
हम जिसे भी चाहते है वो अक्सर हमसे दूर होता है। 💘
कभी जो थक जाओ तुम दुनिया की महफ़िलों से
तो… मुझे आवाज़ दे देना हम आज भी अकेले रहते हैं। 💘
आधा ख्वाब, आधा इश्क़, आधी सी है बंदगी,
मेरे हो…पर मेरे नही.. कैसी है ये जिंदगी 💘
मुकम्मल कहां हुई जिन्दगी किसी की
आदमी कुछ खोता ही रहा कुछ पाने के लिए। 💘
दो कदम तो सब चल लेते हैं पर
जिंदगी भर कोई साथ नहीं देता
अगर रोने से भूला दी जाती यादें
तो हंसकर कोई गम न छुपाता। 💘
काश कोई होता.. काश कोई होता..
जो गले लगा कर कहे की पागल रोया ना कर…
मुझे भी तेरे दर्द से दर्द होता है। 💘
शक तो था मोहब्बत में नुकसान होगा
पर.. सारा मेरा ही होगा ये मालूम न था।
मेरे रूह में इतने गहरे तक उतर गए हो तुम कि
तुम्हें भूलने को मुझे कम से कम इक बार तो मरना ही होगा।
इंतजार हार गया है क्योंकि किसी की जिद,
किसी के दर्द से बड़ी हो गई।
पता नहीं तुम्हें यकीन क्यों नहीं आता
मेरा दिल तुम्हारे सिवा किसी और को नहीं चाहता। 💖
हर पल उससे मिलने की चाहत क्यों होती है,
हर पल उसकी ज़रुरत क्यों होती है,
जिसे हम पा नही सकते,
खुदा जाने उसी से मोहब्बत क्यों होती है। 💖
मेरी तन्हाइयों में भी वो मेरे साथ चलती हैं,
वो शख़्स कुछ इस क़दर मुझ पर एहसान करती हैं।
आँखों से कहो प्यार का अंदाज ना बदलें,
साँसो से कहो दर्द का साज़ ना बदलें,
आयेगा कभी प्यार का मौसम भी किसी रोज़…
धड़कनों से कहो रूह का हमराज ना बदलें!
तेरी यादो को पसन्द आ गई है मेरी आँखों की नमी,
हँसना भी चाहूँ तो रूला देती है तेरी कमी!
मुझे तेरा साथ जिंदगी भर नहीं चाहिये,
बल्कि जब तक तु साथ है तब तक जिंदगी चाहिये!
चुप-चुप रहोगे तो बात कौन करेगा,
हम ना होंगे तो याद कौन करेगा,
माना कि हम इतने अच्छे नहीं…
कि हम आपको पल पल याद आएंगे
पर हम ना रहे तो आपको परेशान कौन करेगा।
हम अफ़सोस क्यो करे कि कोई हमें ना मिला,
अफ़सोस तो वो करे, जिन्हे हम ना मिले।
तुम्हारी खुशियों के ठिकाने तो बहुत होंगे,
लेकिन हमारी बेचैनियो की वजह सिर्फ तुम हो!
मुझे तेरा साथ जिंदगी भर नहीं चाहिये,
बल्कि जब तक तु साथ है तब तक जिंदगी चाहिये!
रिश्ता ऐसा हो जिस पर नाज हो,
कल जितना भरोसा था उतना ही आज हो।
ना कोई किसी से दूर होता है,
ना कोई किसी के करीब होता है,
खुद चलकर आता है जब कोई….
किसी का नसीब होता है।
दुआ में मांग चुके हैं तुझे…
कबूल होने का इंतजार हमें उम्र भर रहेगा।
इश्क का रंग और भी गुलजार हो जाता है,
जब दो शायरों को एक दूसरे से प्यार हो जाता है।
वो मोहब्बत हमसे कुछ इस तरह से करते हैं
बात नही करते हमसे पर हमारी शायरी का इंतजार करते है।
एक बार करके एतबार लिख दो,
कितना है मुझसे प्यार लिख दो,
कटती नहीं यह जिंदगी अब तेरे बिन,
कितना और करूं इंतजार लिख दो।
माना कि प्यार का मतलब “प” के बिना अधूरा है,
अगर “प” को निकाल दें तो यार रह जाता है,
और आप जैसा यार मिले तो… जिंदगी से भी प्यार हो जाता है।
माना कि जायज़ नहीं इश्क़ तुम से बे पनाह करना,
मगर तुम अच्छे लगे तो ठान लिया ये गुनाह करना।
लाजमी है तेरा खुद पे गुरुर करना,
हम जिसे चाहे वो मामूली हो भी नही सकते।
मुझे नहीं खबर की तुम्हारी जिंदगी में वह कौन सा पल है
जो सिर्फ मेरे लिए हो पर मेरी जिंदगी का हर एक पल सिर्फ तुम्हारे लिए है।
मिला होगा वो किसी को बिन मांगे ही
हमे तो इबादत से भी इंतज़ार ही मिला है।
सोच ऐसी हो कि मोहब्बत हो जाए और
मोहब्बत ऐसी हो कि कोई सोच भी ना पाए।
आपकी यादें भी कमाल करती हैं
जाने कैसे कैसे सवाल करती हैं
एक पल भी तन्हा नहीं छोड़ती
आपसे ज्यादा यह हमारा ख्याल करती हैं।
सोच ऐसी हो कि मोहब्बत हो जाए
Best Love Shayari in Hindi
लव शायरी इन हिंदी
सोचा था नहीं करेंगे अब पोस्ट और शायरियां
लेकिन उनको ऑनलाइन देखा तो अल्फाज बगावत कर बैठे।
मिला होगा वो किसी को बिन मांगे ही
हमे तो इबादत से भी इंतज़ार ही मिला है।
सोच ऐसी हो कि मोहब्बत हो जाए और
मोहब्बत ऐसी हो कि कोई सोच भी ना पाए।
Soch aisi ho ki mohabbat ho jaye aur
mohabbat aisi ho ki koi soch bhi na paye.
आपकी यादें भी कमाल करती हैं
जाने कैसे कैसे सवाल करती हैं
एक पल भी तन्हा नहीं छोड़ती
आपसे ज्यादा यह हमारा ख्याल करती हैं।
बादशाह थे हम अपने मिज़ाज़ के…
कमबख्त इश्क ने तेरे दीदार का फ़कीर बना दिया।
वह अक्सर मुझसे पूछती है कि
तुम कभी मुझे छोड़कर नहीं ना जाओगे
अफसोस इस बात का है कि
काश हमने भी यह सवाल उनसे पूछा होता।
टूटा हुआ फूल खुशबू दे जाता है,
बीता हुआ पल यादें दे जाता है,
हर शख्स का अपना अपना अंदाज होता है,
कोई जिंदगी में प्यार तो कोई प्यार में जिंदगी दे जाता है।
0 Comments
• अगर आप इस पोस्ट के बारे में कुछ कहेंगे या कोई सवाल कमेंट में करेंगे तो हमें बहुत ख़ुशी होगी
• गलत शब्दों का प्रयोग न करे वरना आपका कमेंट पब्लिश नहीं किया जायेगा